Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

Pachmarhi Tour

  पचमढ़ी टूर  ! यदि कम समय में आप को मध्यप्रदेश में हिल स्टेशन जैसा आनंद लेना हो तो पचमढ़ी बढ़िया स्थान हैं ! कम से कम 2 दिन और ज्यादा से ज्यादा 4 दिनों में आप बहुत बढ़िया तरीके से पचमढ़ी घूम सकते हैं ! पिपरिया से पचमढ़ी का सफर देखने लायक हैं, सतपुड़ा के घने जंगल की स्टार्टिंग यही से होती हैं, आप यदि ट्रैन से आते हैं तो आपको पिपरिया से बस के द्वारा ही पचमढ़ी जाना होगा ! आप अपने पर्सनल व्हीकल से भी आ सकते हैं, लेकिन बहुत सी ऐसी जगह होती हैं जहा पर आपको जिप्सी से ही जाना होता हैं !  Ist   डे  (एक दिन में  आप 1  से ले कर 9 नंबर तक के पॉइंट देख सकते हैं करीब 1000/- के आसपास में आपको जिप्सी रेंट पर आसानी से मिल जाती हैं ) जो आपको होटल से लेकर वापिस शाम को होटल पर छोड़ देती हैं ! 1.  जटा शंकर -  यहाँ पर शिवजी ने अपने आप को भष्मासुर से छुपा कर रखा था, यहाँ की पहाड़ियों पर शिव की जी जटा जैसी आकृतिया बनती हैं ! यह जटा शंकर जाने का रास्ता हैं रास्ते में आपको पहाड़ो पर जटा जैसी आकर्तियाँ दिखाई देती है, यदि बारिश में आते हैं तो पानी के भी बहुत बढ़िया बढ़िया व्यू दिखाई देते हैं !                                

Dewas to Raltam Toll Tax

इस ब्लॉग में देवास से रतलाम टोल टेक्स के बारे में जानकारी दी हैं  देवास से रतलाम करीबन 139 किलोमीटर हैं यदि आप देवास - उज्जैन - इंगोरिया - बड़नगर - रूनीजा - सातरुंडा होते हुए रतलाम जाते हैं तो।  इस रूट पर देवास से रतलाम के बिच में यदि आप कार से जाते हैं तो 10 + 49 टोटल 59 रूपये टोल चार्जेज लगते हैं।  पहला टोल उज्जैन रिंग रोड पर हैं जिसका टोल कार के लिए 10 रुपये हैं यदि आप सिटी में से जाये तो इस टोल को बचा सकते हैं परन्तु ट्रैफ़िक और सिटी में जाने से आपको ज्यादा समय लगेगा।  इस टोल पर फास्टैग (Fastag) नहीं हैं आपको पेमेंट Cash ही करना होगा। दूसरा टोल सातरुंडा और रतलाम के बिच में हैं यहाँ पर भी अभी 14 -12-2020 को Fastag उपलब्ध नहीं हैं आपको कैश की पर्ची बनवानी होगी , वहा का स्क्रीन शॉट भी अटैच किया हैं।  इसके अलावा गूगल मैप पर एक टोल उज्जैन के बाद दिखाई देता हैं जो अभी बंद किया गया हैं।