पचमढ़ी टूर ! यदि कम समय में आप को मध्यप्रदेश में हिल स्टेशन जैसा आनंद लेना हो तो पचमढ़ी बढ़िया स्थान हैं ! कम से कम 2 दिन और ज्यादा से ज्यादा 4 दिनों में आप बहुत बढ़िया तरीके से पचमढ़ी घूम सकते हैं ! पिपरिया से पचमढ़ी का सफर देखने लायक हैं, सतपुड़ा के घने जंगल की स्टार्टिंग यही से होती हैं, आप यदि ट्रैन से आते हैं तो आपको पिपरिया से बस के द्वारा ही पचमढ़ी जाना होगा ! आप अपने पर्सनल व्हीकल से भी आ सकते हैं, लेकिन बहुत सी ऐसी जगह होती हैं जहा पर आपको जिप्सी से ही जाना होता हैं ! Ist डे (एक दिन में आप 1 से ले कर 9 नंबर तक के पॉइंट देख सकते हैं करीब 1000/- के आसपास में आपको जिप्सी रेंट पर आसानी से मिल जाती हैं ) जो आपको होटल से लेकर वापिस शाम को होटल पर छोड़ देती हैं ! 1. जटा शंकर - यहाँ पर शिवजी ने अपने आप को भष्मासुर से छुपा कर रखा था, यहाँ की पहाड़ियों पर शिव की जी जटा जैसी आकृतिया बनती हैं ! यह जटा शंकर जाने का रास्ता हैं रास्ते में आपको पहाड़ो पर जटा जैसी आकर्तियाँ दिखाई देती है, यदि बारिश में आते हैं तो पानी के भी ब...